कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर एनडीए सरकार की आलोचना की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की है। आज महाराष्ट्र के लातूर जिले में उदगिर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पडे हैं जबकि 70 करोड बेरोजगार हैं। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कृषि उपकरणों पर माल और सेवा कर लगाया गया है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो इसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अमीरों की ऋण तो माफ करती है, लेकिन किसानों के ऋण माफ नहीं कर पाती।