मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देश के और अधिक भागों में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देश के और अधिक भागों में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मॉनसून अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहुंचेगा। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि मॉनसून अगले तीन से चार दिनों में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बचे हुए भागों में भी पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई क्षेत्रों और सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में इस महीने की 28 तारीख तक कहीं-कहीं तेज वर्षा की संभावना है।
जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 27 और 28 जून को कहीं-कहीं तेज वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार औऱ पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आज भर भीषण गर्मी की आशंका व्यक्त की है। हालांकि देश के शेष भागों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।