वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई; हिमाचल प्रदेश में 540 को लोगों सुरक्षित निकाला गया
वायु सेना ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया है। वायु सेना के पश्चिमी एयर कमांड ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उधमपुर के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में वायु सेना ने पांच टन से अधिक जीवन रक्षक खाद्य सामग्री पहुंचाई। हिमाचल प्रदेश में 17 घंटे तक चलाए गए उल्लेखनीय अभियान में पांच सौ चालीस लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। चार हेलिकॉप्टर और 35 चालक दल ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम किया।