insamachar

आज की ताजा खबर

All competitive exams through Maharashtra Public Service Commission will now be conducted in Marathi language as well
भारत

महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग के माध्‍यम से सभी प्रतियोगी परीक्षाएं अब मराठी भाषा में भी होंगी

महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग के माध्‍यम से सभी प्रतियोगी परीक्षाएं अब मराठी भाषा में भी होंगी। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने विधानसभा में शिवसेना-उद्धव बाल ठाकरे विधायक मिलिन्‍द नर्वेकर द्वारा पूछे गये प्रश्‍न के उत्‍तर में यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तकनीकी भाषाओं की परीक्षाएं पहले से ही मराठी और अंग्रेजी में दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती हैं। भले ही वर्तमान में तांत्रिक विषयों के पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध न हों, लेकिन नई शिक्षा नीति हमें मराठी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति देती है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा,”एमपीएससी के साथ मिलकर एक समय सीमा तय की जाएगी और ये परीक्षाएं मराठी में भी आयोजित की जाएंगी।” इस निर्णायक कदम से मराठी भाषी छात्रों को मदद मिलने की उम्मीद है, जो केवल अंग्रेजी में आयोजित परीक्षाओं से जूझते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *