insamachar

आज की ताजा खबर

In Balochistan, the Baloch Liberation Army claimed to have killed all 214 hostages
अंतर्राष्ट्रीय

बलूचिस्‍तान में, बलोच लिबरेशन आर्मी ने सभी 214 बंधकों की हत्‍या करने का दावा किया

बलूचिस्‍तान में, बलोच लिबरेशन आर्मी ने सभी दो सौ 14 बंधकों की हत्‍या करने का दावा किया है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्‍तान के कच्‍छी जिले में जाफर एक्‍सप्रैस रेलगाड़ी के इन यात्रियों को बंधक बनाया था। विद्रोही गुट के प्रवक्‍ता जियंद बलोच ने कहा कि पाकिस्‍तानी सुरक्षाबल कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे की समय सीमा का पालन करने में नाकाम रहे हैं। जिससे सभी दो सौ 14 बंधकों की हत्‍या कर दी गई है। प्रवक्‍ता ने दावा किया कि उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय कानूनों का हमेशा पालन किया है लेकिन पाकिस्‍तान सुरक्षाबलों की हठधर्मिता के कारण उन्‍हें यह कदम उठाना पड़ा।

इससे पहले पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों के सूत्रों ने दावा किया था कि बलूचिस्‍तान में रेलगाड़ी के अपहरण के बाद विद्रोहियों के सफाए के लिए चलाया गया अभियान समाप्‍त हो गया है। इन सूत्रों ने दावा किया था कि कम से कम 346 बंधकों को छुड़ाया गया और सभी 33 हमलावर मारे गए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *