तेलंगाना में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक नहर परियोजना की सुरंग में फंसे 8 लोगों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी
तेलंगाना में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक नहर परियोजना की सुरंग में फंसे 8 लोगों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, सिंगरेणी कोलियरीज और अन्य बचाव दलों की ओर से इस सिलसिले में मिलजुलकर प्रयास किया जा रहा है। विशाखापट्टनम से आया नौसेना के गोताखोरों का एक दल उन लोगों को बचाने के लिए नागरकुर्नूल जिले में डोमालापेन्टा के नजदीक सुरंग में उतरा। बचाव दलों के अथक प्रयासों के बावजूद अभी तक इस काम में सफलता नहीं मिली है क्योंकि उन्हें दुर्घटना वाली जगह तक पहुंचने में कीचड़ की मोटी दीवार, लोहे की मुड़ी हुई छड़ों और सीमेंट के बड़े अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है।
यह घटना शनिवार सुबह हुई जब मशीन से खुदाई करते वक्त सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया और आठों लोग 14 किलोमीटर अंदर फंस गए। बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है कि स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और इस संकट के समाधान के लिए तमाम विशेषज्ञ लगातार चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस जगह की भौगोलिक स्थिति के कारण बड़ी मशीनों और उपकरणों को वहां तक ले जाना कठिन हो रहा है ताकि कीचड़ और मलबे को तेजी से हटाया जा सके।