insamachar

आज की ताजा खबर

All preparations completed for tomorrow's voting for 58 Lok Sabha seats in the sixth phase of Lok Sabha elections.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के 58 लोकसभा सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में 6 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए कल मतदान होगा। इनमें बिहार की आठ, हरियाणा की सभी दस सीट, जम्‍मू-कश्‍मीर की एक, झारखण्‍ड की चार, दिल्‍ली की सभी सात सीट, ओडिसा की छह, उत्‍तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीट शामिल हैं। इस चरण में कुल आठ सौ 89 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

संबंधित सीईओ और राज्य की मशीनरी को निर्देश दिया गया है कि वे जहां भी पूर्वानुमानित हो, गर्मी के मौसम या बारिश के प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करें। मतदान केंद्र मतदाताओं के स्वागत के लिए पर्याप्त छाया, पीने का पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन के साथ तैयार हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में हो। मतदान पार्टियों को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है।

आयोग ने मतदाताओं से मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में आने और जिम्मेदारी तथा गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसे शहरी केंद्रों में रहने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान करने के उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में स्‍मरण कराया गया है और उनसे शहरी उदासीनता की प्रवृत्ति को छोड़़ने के लिए भी कहा गया है।

मतदान के अंतिम चरण यानी 7वें चरण में शेष 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। आम चुनाव के पहले पांच चरणों में 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 428 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

  1. आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान 25 मई, 2024 को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 49; एसटी- 02; एससी- 07) के लिए होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और मतदान समाप्ति का समय संसदीय क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
  2. ओडिशा विधानसभा के 42 विधानसभा क्षेत्रों (सामान्य-31; एसटी-05; एससी-06) के लिए भी साथ-साथ मतदान होगा।
  3. लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारी 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे।
  4. कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120  थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
  5. छठे चरण के लिए 8.93 लाख से अधिक पंजीकृत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त प्रशंसा और प्रतिक्रिया मिल रही है।
  6. सुरक्षाकर्मियों को आने-जाने के लिए 20 विशेष रेलगाड़ियां तैनात की गईं।
  7. 184 पर्यवेक्षक (66 सामान्य पर्यवेक्षक, 35 पुलिस पर्यवेक्षक, 83 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। वे आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक सतर्कता बरती जा सके। इसके अतिरिक्त, कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है।
  8. मतदाताओं को दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती और तेजी से निपटने के लिए कुल 2222 उड़न दस्ते, 2295 स्थैतिक निगरानी दल, 819 वीडियो निगरानी दल और 569 वीडियो अवलोकन दल चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।
  9. कुल 257 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियां और 927 अंतर-राज्यीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकद राशि और मुफ्त उपहारों के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इसके साथ-साथ समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *