insamachar

आज की ताजा खबर

Anasuya Sengupta
अंतर्राष्ट्रीय भारत

कान फिल्म महोत्सव: अनसूया सेनगुप्ता ने ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता फ्रांस के कान फिल्म समारोह में सर्वोत्तम अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म द शेमलेस के लिए अनसर्टेन रिगार्ड श्रेणी में मिला है। इस फिल्म का निर्देशन बुल्गारिया के कॉन्सटैटिन बोजानोव ने किया है।

कोलकाता की रहने वाली सेनगुप्ता इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय हैं। यह इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में भारत के लिए एक अहम उपलब्धि है। कान महोत्सव का समापन शनिवार यानी आज होगा।

समारोह में, भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान,पुणे के प्रशिक्षु चिदानंद एस. नाइक और उनकी टीम को फिल्म सनफ्लावर्स वेअर द फर्स्ट वन्स टू नो के लिए ला साइनेफ पुरस्कार दिया गया।

समारोह में संस्थान के पूर्व छात्रों– मैसाम अली और संतोष सिवन को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *