insamachar

आज की ताजा खबर

On the occasion of “Kargil Vijay Diwas” today, Home Minister Amit Shah paid tribute to the brave soldiers who protected the motherland with their courage in this war
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने आज “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन किया।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया। आज “कारगिल विजय दिवस” पर इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ। आपके त्याग, समर्पण व बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं पाएगा।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *