जम्मू-कश्मीर में पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू
श्री अमरनाथ जी की 38 दिनों की वार्षिक यात्रा आज सुबह दोनों मार्गों दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालतल मार्ग से शुरू हो गई। प्रशासन ने आज तड़के यात्रियों को पवित्र गुफा के लिए दोनों मार्गों से जाने की अनुमति दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने “बम बम भोले” और “बर्फानी बाबा की जय” के जयकारे लगाए।
इस बीच, स्थानीय नागरिक श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत कर रहे हैं। पूरे जम्मू कश्मीर के लोग बैचेनी से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। यहां से टीम लगी है, मां, बहनें, बुजुर्ग कि हम यात्रा को किस तरह से वैलकम करेंगे। बहुत खुशी का दिन है जो अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। यहां कश्मीर में हम उनका जोशो-खरोश से इस्तेकबाल कर रहे हैं।
इससे पहले, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा जाने के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
कश्मीर क्षेत्र में पहलगाम और बालतल के बेस कैंपों पर कल पांच हजार से अधिक तीर्थयात्री सुरक्षित पहुंच गए। यात्रियों का स्थानीय जनता, नागरिक समाज के सदस्यों और जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस वर्ष कश्मीर क्षेत्र में हिमालय में 12 हजार 756 फीट ऊंची पवित्र गुफा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के आलोक में सुरक्षित, निर्बाध और संरक्षित तीर्थयात्रा के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यात्री प्रतिदिन जम्मू बेस कैंप से रवाना होकर कश्मीर क्षेत्र के दोनों यात्रा मार्गों पर बेस कैंपों तक पहुंचते रहेंगे।