insamachar

आज की ताजा खबर

World Health Day today, this year's theme is Healthy beginning, hopeful future
अंतर्राष्ट्रीय वायरल न्यूज़

विश्व स्वास्थ्य दिवस आज, इस वर्ष का विषय है “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य”

स्वास्थ्य और बेहतर स्वास्थ्य अभ्यासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय है “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य”। केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करके लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

लोगों को गुणवत्‍तापूर्ण और सस्‍ती स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र निर्माण के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आयुष्‍मान भारत, राष्‍ट्रीय टी.बी. उन्‍मूलन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सालाना पांच लाख रुपये प्रति परिवार का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अब तक चालीस करोड़ आयुष्‍मान कार्ड, लाभार्थियों को जारी किये जा चुके हैं। इसके अलावा लोगों को व्‍यापक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा देने के लिए देशभर में एक लाख 76 हजार आयुष्‍मान आरोग्‍य मन्दिर चल रहे हैं। ये सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य खासकर मातृ और शिशु देखभाल में देश की प्रगति, न्‍याय संगत और समावेशी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *