मणिपुर में कल शाम चंदेल जिले के न्यू सोमटाल गांव में असम राइफल्स के जवानों के साथ गोलीबारी में कम से कम 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। यह घटना भारतीय-म्यांमा सीमा के पास हुई। आर्मी की पूर्वी कमान के अनुसार असम राइफल्स की एक टीम ने क्षेत्र में हथियारबंद काडर के मूवमेंट की विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गई।
पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि अभियान के दौरान, सैनिकों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में सैनिकों ने तुरन्त इस फायरिंग का जवाब दिया। इस गोलीबारी के परिणामस्वरूप, 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया और बड़ी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किया गया। असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। सुरक्षा बलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।