बेलारूस ने नोबल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बायलियात्सकी सहित 123 कैदियों को रिहा कर दिया है। इनमें दो विपक्षी नेता भी शामिल हैं। यह रिहाई उर्वरक निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के संबंध में अमरीका के साथ बनी सहमति के बाद हुई है।
बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको रूस के करीबी माने जाते हैं और वे तीन दशक से भी अधिक समय से सत्तारूढ़ हैं।





