insamachar

आज की ताजा खबर

Belarus has released 123 prisoners, including Nobel Peace Prize laureate Ales Bialiatski.
अंतर्राष्ट्रीय

बेलारूस ने नोबल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बायलियात्सकी सहित 123 कैदियों को रिहा किया

बेलारूस ने नोबल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बायलियात्सकी सहित 123 कैदियों को रिहा कर दिया है। इनमें दो विपक्षी नेता भी शामिल हैं। यह रिहाई उर्वरक निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के संबंध में अमरीका के साथ बनी सहमति के बाद हुई है।

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको रूस के करीबी माने जाते हैं और वे तीन दशक से भी अधिक समय से सत्तारूढ़ हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *