insamachar

आज की ताजा खबर

JDU will contest the Jharkhand assembly elections in alliance with the Bharatiya Janata Party
चुनाव भारत

बिहार चुनाव: जनता दल-यूनाइटेड ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के बाद, जनता दल-यूनाइटेड ने भी 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों और राज्य मंत्रियों को फिर से टिकट दिया है।

जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली सूची में कई वर्तमान विधायकों और राज्‍य सरकार के मंत्रियों को फिर से टिकट दिया है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सराय रंजन सीट से चुनाव लडेंगे। समाज कल्‍याण मंत्री मदन सैनी और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को फिर से पार्टी ने मौका दिया है। महनार निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भी सूची में नाम है। मद्य निषेध मंत्री रत्‍नेश सादा, सहरसा जिले की सोनवरसा सीट से उम्‍मीदवार घोषित किए गए हैं। वहीं, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट दिया है। विधानसभा के उपाध्‍यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव को मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट से फिर से मौका दिया गया है। जबकि पूर्व मंत्री श्याम रजक पटना जिले की फुलवारी शरीफ और संतोष निराला बक्‍सर की राजनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *