insamachar

आज की ताजा खबर

birth anniversary of 24th and last Jain Tirthankar Bhagwan Mahavir is being celebrated across the country today
भारत मुख्य समाचार

24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है

24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है । यह जैन समुदाय के सर्वाधिक पवित्र दिनों में से एक है। भगवान महावीर के अनुयायी आज के दिन प्रार्थनाओं का मंत्रोच्चारण तथा प्रसाद वितरण करते हैं। इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस अवसर पर जैन समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि भगवान महावीर अंहिसा और करुणा की मूर्ति थे।

जैन समुदाय के लोग बिहार के नालंदा, वैशाली और जमुई जिलों में कई स्थानों पर महावीर जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली जिले के कुंडलपुर में शोभा यात्रा, मस्तकाभिषेक अनुष्ठान और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान महावीर ने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया और उनके आदर्श दुनिया भर में असंख्य लोगों को शक्ति देते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष सरकार ने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था, इस निर्णय की बहुत सराहना हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *