insamachar

आज की ताजा खबर

BJP candidate Manoj Tiwari filed nomination today from North-East Delhi Lok Sabha constituency.
चुनाव

उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने आज नामांकन दाखिल किया

उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने आज नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह और अन्‍य लोग भी उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने दावा किया कि भाजपा राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी 7 सीटों पर चुनाव जितेगी।

पूरे दिल्‍ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर शानदार विजय हासिल करने जा रही है और अब तक जो दो चरणों के चुनाव संपन्‍न हुए हैं उनसे स्थिति अब पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो चुकी है कि हम लोगों ने जो चार सौ पार का लक्ष्‍य निर्धारित किया था वो चार सौ पार के लक्ष्‍य को हम निश्चित रूप से हासिल करेंगे।

मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस उम्‍मीदवार कन्‍हैया कुमार से है। पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा उम्‍मीदवार हर्ष मल्‍होत्रा ने भी नामांकन पत्र भरा। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुलदीप कुमार को इस सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर इस महीने की 25 तारीख को छठे चरण में मतदान होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *