जम्मू कश्मीर में पुलिस, केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल-सीआरपीएफ और सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन में संदिग्ध उग्रवादियों के ठिकाने का पता लगाकर दो टिफिन बम बरामद किये। पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 246वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से मेंढर के सनाई-गुरसाई के जंगली इलाके में तलाश अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध उग्रवादियों के ठिकाने का पता लगा और तीन-तीन किलोग्राम के दो टिफिन बम, एक स्टील केन वाला देसी बम, इलैक्ट्रिक तार, बैटरी, दवाएं और कपडे बरामद किये गये हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ये विस्फोटक एक पॉलीथीन बैग में रखे गये थे और वहां तीन सशस्त्र उग्रवादियों के होने के भी संकेत थे। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया है। इलाके में अब भी तलाश अभियान जारी है। ब्योरे की प्रतीक्षा है।
Tagged:DefenceIndian ArmyJammu and Kashmir