insamachar

आज की ताजा खबर

BJP's Chandrabhanu Paswan won the assembly by-election held in Milkipur seat of Uttar Pradesh.
चुनाव भारत

उत्तर प्रदेश के मिल्‍कीपुर सीट पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने जीत दर्ज की

उत्तर प्रदेश में मिल्‍कीपुर सीट पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान जीत गये हैं। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61 हजार सात सौ दस वोटों के अंतर से पराजित किया। पासवान को इस सीट पर शुरू से ही बढत हासिल थी और एक बार मतगणना के दौरान उनकी बढत एक लाख वोट पार कर गई थी।

अंतिम आंकडों के अनुसार चन्‍द्रभानु पासवान को एक लाख 46 हजार 397 वोट मिले जबकि अजीत प्रसाद को 84 हजार छ सौ 87 वोट हासिल हुए। अजीत प्रसाद फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। आजाद समाज पार्टी काशीराम के उम्‍मीदवार संतोष कुमार पांच हजार चार सौ 59 वोट लेकर तीसरे स्‍थान पर रहे।

मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट 2024 में समाजवादी पार्टी क‍े नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। यह भी उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में आयोध्‍या जिले में मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट ही एकमात्र सीट थी जहां भाजपा हारी थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *