insamachar

आज की ताजा खबर

More than ten crore women self-help groups benefited from the financial assistance, PM Modi said at an election rally in Karnataka's Belagavi today
चुनाव भारत मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आज एक चुनाव सभा में कहा कि वित्तीय सहायता से दस करोड़ से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों को लाभ हुआ

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से छोटे किसानों की लागत कम करने और कृषि उपज के लिए बाजार खोलने में सहायता की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आज एक चुनाव सभा में कहा कि वित्तीय सहायता से दस करोड़ से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को ईंधन में इथेनॉल मिश्रण से 70 हजार करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केन्‍द्र सरकार द्वारा पारित भारतीय न्याय संहिता क़ानून से व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन होगा।

भारत में न्‍याय संहिता में दंड को नहीं बल्कि‍ नागरिकों को न्‍याय मिलने को प्राथमिकता दी गई है। इसमें आतंकवाद से जुडे कानूनों को सख्‍त किया गया है दूसरे पर अत्‍याचार से जुडे कानूनों को कडा बनाया गया है। भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम में इलेक्‍ट्रॉनिक एविडेंस को लेकर नया प्रावधान किए गए हैं। एक जुलाई से लागू होने के बाद यह संहिता देश के हर नागरिक को बहुत मदद करने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से किसानों को दिए जाने वाले 4 हजार रुपये में कटौती करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की कांग्रेस की राजनीति के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने हाल ही में हुबली में नेहा हिरेमथ की हत्या और रामेश्वरम कैफे में हुए बम विस्फोट का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, केंद्र द्वारा प्रतिबंधित संगठन पी.एफ.आई से चुनाव के लिए मदद ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बच्चों को विरासत में मिली संपत्ति पर कर लगाने का प्रस्ताव कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जब्त की गई संपत्ति अपने वोट बैंक को देना चाहती है। उन्होंने एच.ए.एल और भारत में बने कोरोना वैक्सीन पर झूठा अभियान चलाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने ईवीएम पर संदेह करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी बातें कर लोकतंत्र को कमज़ोर कर रही है। प्रधानमंत्री ने राजा-महाराजाओं द्वारा अपनी प्रजा से धन की उगाही करने और नागरिकों पर अत्याचार करने के राहुल गांधी के आरोप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज, रानी चेन्नम्मा, बड़ोदरा के गायकवाड़, अहिल्याबाई होल्कर और मैसूर के वाडेयार दयालु राजा थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी औरंगजेब, नवाबों, निज़ामों और सुल्तानों की आलोचना की हिम्मत नहीं करते जिन्होंने मंदिर नष्ट किए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *