संसद के दोनों सदन आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिये गये। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ था और यह सोमवार को समाप्त होने वाला था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि 115 घंटे तक चले इस सत्र में 15 बैठकें हुईं। उन्होंने कहा कि बजट पर 27 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई।
सत्र के दौरान 12 विधेयक पेश किए गए और इनमें से चार लोकसभा ने पारित किए। इनमें वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल हैं। ओम बिड़ला ने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में 136 प्रतिशत उत्पादकता रही।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन में बजट पर करीब 22 घंटे चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सदन 90 घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि अगला सत्र सदन के प्रत्येक सदस्य और पूरे देश के लिए फायदेमंद होगा।