भारत

सी-डॉट और सिनर्जी क्वांटम ने ड्रोन आधारित प्रणालियों में उपयुक्त क्वांटम कुंजी वितरण प्रौद्योगिकी को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया

दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास संस्थान, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने क्वांटम प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र की अत्याधुनिक डीप-टेक कंपनी सिनर्जी क्वांटम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह क्वांटम-सुरक्षित संचार में देश क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है।

एमओयू का उद्देश्य ड्रोन आधारित क्वांटम कुंजी वितरण (क्यूकेडी) प्रणालियों के विकास में सी-डॉट और सिनर्जी क्वांटम के बीच सहयोग को औपचारिक रूप प्रदान करना है, जो प्रौद्योगिकी तत्परता स्तर (टीआरएल) 6 या उससे ऊपर ध्रुवीकरण एन्कोडिंग के साथ डिकॉय आधारित बीबी84 प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। यह साझेदारी आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत स्वदेशी अनुसंधान एवं नवाचार को मजबूती प्रदान करने तथा उभरती एवं सुरक्षित दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में भारत की क्षमता बढ़ाने के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस सहयोग के भाग के रूप में, सी-डॉट और सिनर्जी क्वांटम संयुक्त रूप से ड्रोन-आधारित तैनाती के लिए अनुकूलित क्वांटम संचार प्रौद्योगिकियों के विकास को आगे बढ़ाएंगे। यह साझेदारी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुदान आवेदनों के लिए शोध प्रस्तावों का सह-निर्माण एवं परिणामों का प्रसार विद्वनीय प्रकाशनों, श्वेत पत्रों और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से करेगी। दोनों संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि विशेषज्ञ वार्ता, लघु पाठ्यक्रमों में भाग लेने और समय पर शोध विषयों पर संगोष्ठी, सम्मेलन और बैठक का भी आयोजन कर सकते हैं।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि “भारत के एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर डिजिटल भविष्य को आकार देने के लिए सार्वजनिक अनुसंधान एवं विकास और निजी नवाचार का समन्वय आवश्यक है। क्वांटम प्रौद्योगिकियों में अगली पीढ़ी के सुरक्षित संचार के लिए अपार संभावनाएं हैं और सिनर्जी क्वांटम के साथ यह सहयोग इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्वदेशी क्षमता बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। हम अपनी शोध की गहराई को उद्योग की चुस्ती के साथ जोड़कर समाधान विकसित करने का लक्ष्य रखते हैं जो न केवल राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को संबोधित करते हैं बल्कि भारत को क्वांटम नवाचार में एक वैश्विक खिलाड़ी बनने में भी योगदान देते हैं।”

सिनर्जी क्वांटम इंडिया के संस्थापक और सीईओ जय ओबेरॉय ने सी-डॉट के साथ काम करने पर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि “इस साझेदारी में भारत को ड्रोन-आधारित क्वांटम सुरक्षित संचार में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की क्षमता है।”

एमओयू पर हस्ताक्षर एक समारोह के दौरान किया गया, जिसमें सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय, सी-डॉट के निदेशक डॉ. पंकज दलेला और शिखा श्रीवास्तव तथा सिनर्जी क्वांटम के जय ओबेरॉय (सीईओ), अजय सिंह (सीओओ), डॉ. विपिन राठी और एएम जी एस बेदी और सी-डॉट तथा सिनर्जी क्वांटम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। इस साझेदारी से अगली पीढ़ी के क्वांटम-सुरक्षित दूरसंचार अवसंरचना की नींव रखने का अनुमान है, जो रक्षा, आपातकालीन प्रतिक्रिया, महत्वपूर्ण अवसंरचना और सुरक्षित सरकारी संचार में अनुप्रयोगों के लिए सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा।

Editor

Recent Posts

समुद्री प्लास्टिक कचरे का मुकाबला करने के लिए भारत-ईयू आइडियाथॉन की शुरुआत

समुद्री प्लास्टिक कचरे का मुकाबला करने पर भारत-ईयू आइडियाथॉन का 25 सितंबर, 2025 को औपचारिक…

31 मिन ago

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक के…

13 घंटे ago

दूरसंचार विभाग और वित्तीय खुफिया इकाई-भारत ने साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग के खिलाफ भारत की लड़ाई…

13 घंटे ago

CBDT ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न लेखापरीक्षा रिपोर्ट दाखिल करने की ‘निर्दिष्ट तिथि’ 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी

आयकर अधिनियम, 1961 के किसी भी प्रावधान के तहत पिछले वर्ष 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26)…

13 घंटे ago

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA Mk1A विमानों की खरीद के लिए HAL के साथ 62,370 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने 62,370 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) से अधिक की लागत से भारतीय वायु सेना…

16 घंटे ago