बिज़नेस

सी-डॉट, लीनियरलाइज्ड एम्प्लीफायर टेक्नोलॉजीज एंड सर्विसेज और वेदांग रेडियो टेक ने “5G FR2 के लिए मिलीमीटर वेव पावर एम्प्लीफायर चिप्स आईपी कोर के विकास और प्रदर्शन” के लिए किया समझौता

भारत के दूरसंचार प्रौद्योगिकी परिदृश्य में स्वदेशी समाधानों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति में, सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट), भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के तहत एक प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने लीनियरलाइज्ड एम्प्लीफायर टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार किया है।

यह करार भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) योजना के तहत किया गया है। यह योजना दूरसंचार प्रौद्योगिकियों के डिजाइन, विकास और व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। टीटीडीएफ योजना भारत सरकार के सस्ती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं को सक्षम करने के मिशन का आधार है, जो भारत के डिजिटल डिवाइड को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस परियोजना के तहत लीनियरलाइज्ड एम्प्लीफायर ने वेदांग रेडियो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक नवोन्मेषी ‘मिलीमीटर वेव पावर एम्प्लीफायर चिप्स आईपी कोर’ के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसे विशेष रूप से 5जी एफआर2 फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये पावर एम्प्लीफायर आईपी कोर स्टैंडअलोन ट्रांसीवर चिप्स के लिए जरूरी हैं, साथ ही साथ बड़े चरणबद्ध संरचना में भी काम करते हैं, जो कि ओवर-द-एयर पावर संयोजन पर निर्भर बीमफॉर्मिंग सिस्टम के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस परियोजना का उद्देश्य 5जी एफआर2 फ्रीक्वेंसी बैंड (26 जीगाहर्ट्ज और 47 जीगाहर्ट्ज) के लिए कॉमर्शियल फाउंड्री सेवाओं का उपयोग करके मिलीमीटर-वेव पावर एम्प्लीफायर आईपी कोर को विकसित और मान्य करना है। 5जी एफआर2 फ्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग मिलीमीटर-वेव फ्रीक्वेंसीज पर पर्याप्त बैंडविड्थ उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता है, जो 5जी में आवश्यक उच्च गति और अल्ट्रा-लो लेटेंसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस परियोजना में डिजाइन और हार्डवेयर सत्यापन प्रक्रिया में मानक प्रोसेस डिजायन किट (PDKs) का उपयोग किया जाएगा, जो वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य, उद्योगों के उपयोग हेतु तैयार आईपी कोर के उत्पादन के लिए प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह साझेदारी स्वदेशी प्रौद्योगिकी के निर्माण और भारत की उन्नत दूरसंचार घटकों का देश के भीतर उत्पादन करने की क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

करार पर हस्ताक्षर किए जाने संबंधी समारोह में सी-डॉट के निदेशक डॉ. पंकज कुमार दलेला के साथ-साथ लीनियरलाइज्ड एम्प्लीफायर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विवेक शर्मा और प्रोफेसर करुण रावत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, प्रोफेसर रावत और विवेक शर्मा ने इस महत्वपूर्ण सहयोग के माध्यम से भारत के सेमी कंडक्टर और दूरसंचार क्षेत्रों को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने यह बताते हुए कि यह सहयोग अत्याधुनिक शोध और बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक-इन-इंडिया पहल के एक महत्वपूर्ण घटक, राष्ट्रीय अर्धचालक मिशन के साथ मूल रूप से जुड़ा हुआ है, दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सी-डॉट के उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के स्वदेशी विकास के लिए सी-डॉट के योगदानों और सरकार के असीम समर्थन के साथ राष्ट्र के विकास में तेजी लाने में लगातार प्रयासों पर जोर दिया। इस समझौते के माध्यम से, सी-डॉट, लीनियर-एम्पटेक और वेदांग रेडियो टेक्नोलॉजी भारत की वैश्विक स्तर पर अत्याधुनिक साल्यूशन्स के उत्पादन और उन्हें बनाए रखने की क्षमता को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।

Editor

Recent Posts

UIDAI ने देश भर में सहकारी बैंकों के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण ढ़ांचा तैयार किया

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारी बैंकों को…

13 घंटे ago

अठारहवीं लोकसभा का पांचवां सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 12 विधेयक पारित किए गए

18वीं लोकसभा का पांचवां सत्र, जो 21 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ था, आज संपन्न…

14 घंटे ago

ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 संसद में पारित हुआ

ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 राज्यसभा में पारित हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव…

16 घंटे ago

रूस ने कल रात यूक्रेन पर इस वर्ष का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि रूस द्वारा रातभर किये गए हमले यूक्रेन पर…

16 घंटे ago

इंडिया गठबंधन के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया

इंडिया गठबंधन के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी…

16 घंटे ago