भारत

C-DOT ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IITR) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, के प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संस्थान टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटीआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन के एक भाग के रूप में, सी-डॉट आईआईटी रुड़की में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना कर रहा है। आईआईटी रुड़की में सी-डॉट उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का प्राथमिक उद्देश्य उन्नत संचार प्रौद्योगिकियों में स्वदेशी अनुसंधान, नवाचार और क्षमता निर्माण में तेजी लाना है। यह उत्कृष्टता केन्द्र वायरलेस संचार, क्वांटम प्रौद्योगिकियों, साइबर सुरक्षा और एआई आधारित अनुप्रयोगों के क्षेत्रों में अनुसंधान पर ध्यान केन्द्रित करेगा। यह उत्कृष्टता केन्द्र अकादमिक-उद्योग तालमेल को बढ़ावा देगा और छात्रों, शोधकर्ताओं तथा स्टार्ट-अप्स को भारत के नवाचार और आत्मनिर्भरता की यात्रा में योगदान देने में सक्षम बनाएगा। यह केंद्र 5जी/6जी, आरएफ-सब-टीएचजेड एकीकृत सर्किट, सेंसर, एकीकृत आईसी के साथ मिलीमीटर वेव बीमफॉर्मिंग एंटेना, वी2एक्स संचार, डेटा-संचालित वायरलेस संचार प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा दक्षता आदि सहित प्रमुख उभरते क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और प्रोटोटाइप के विकास को बढ़ावा देगा।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत और सी-डॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। संस्थान के संकाय सदस्य और सी-डॉट के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समारोह में उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद, उन्नत संचार प्रौद्योगिकियों और अनुसंधान एवं विकास के लिए नए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन किया गया।

स्वदेशी दूरसंचार समाधानों के विकास में सी-डॉट की गहन विशेषज्ञता के साथ, यह उत्कृष्टता केंद्र अनुसंधान एवं विकास के लिए एक समर्पित केंद्र के रूप में कार्य करेगा, स्टार्ट-अप्स को सहयोग देगा, बौद्धिक संपदा का विकास करेगा और कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संयुक्त शैक्षणिक-उद्योग सहयोग के माध्यम से निरंतर ज्ञान के आदान-प्रदान को सक्षम बनाएगा। इससे वैश्विक दूरसंचार नवाचार में भारत की अग्रणी स्थिति मज़बूत होगी और देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

सी-डॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने इस अवसर पर, प्रो.ए.के. कमल के स्मृति व्याख्यान की छठी श्रृंखला के एक भाग के रूप में, “विकसित भारत के लिए स्वदेशी संचार तकनीकों का निर्माण” विषय पर एक व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान भारत के दूरसंचार परिदृश्य, भारत 6जी विजन, दूरसंचार मूल्य श्रृंखला, मानकों और भारत के लिए अवसरों पर केंद्रित था। डॉ. उपाध्याय ने 4जी/5जी, त्रिनेत्र साइबर सुरक्षा समाधान, सुरक्षित क्वांटम संचार (क्यूकेडी और पीक्यूसी), आपदा प्रबंधन, संचार साथी जैसे एआई सक्षम उन्नत दूरसंचार अनुप्रयोगों, धोखाधड़ी पहचान प्रणालियों और मिशन क्रिटिकल कम्युनिकेशन (एमसीएक्स) के क्षेत्रों में सी-डॉट के स्वदेशी समाधानों पर भी चर्चा की।

सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के बारे में कहा, “यह सहयोग भारत के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान की विशेषज्ञता और सी-डॉट की अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को एक साथ लाता है, जिससे स्वदेशी दूरसंचार नवाचार को गति मिलेगी। आईआईटी रुड़की और सी-डॉट मिलकर ऐसी तकनीकों का निर्माण करेंगे जो विदेशी प्रणालियों पर निर्भरता कम करेंगी और भारत के लिए 5जी, 6जी, एआई और सुरक्षित संचार प्रणालियों जैसे उन्नत क्षेत्रों में अग्रणी बनने के नए अवसर पैदा करेंगी।”

आईआईटी रुड़की के निदेशक, प्रो. के.के. पंत ने कहा, “यह सहयोग आईआईटी रुड़की के लिए एक महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत की अगली पीढ़ी की दूरसंचार क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए सी-डॉट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। आईआईटी रुड़की का संचार इंजीनियरिंग, सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकियों और उभरते वायरलेस सिस्टम में विशेष अनुभव सुरक्षित, स्वदेशी और भविष्य के लिए तैयार दूरसंचार समाधानों के लिए सी-डॉट के राष्ट्रीय मिशन का पूरक होगा। उत्कृष्टता केंद्र हमारे संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों को रणनीतिक राष्ट्रीय महत्व की प्रौद्योगिकियों के सह-विकास और भारत के तकनीकी नेतृत्व के दीर्घकालिक दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए एक परिवर्तनकारी मंच प्रदान करेगा।”

Editor

Recent Posts

SECI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए समझौता ज्ञापन परफॉर्मेंस में ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग हासिल की

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस ई सी आई) ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा…

1 घंटा ago

असम और पश्चिम बंगाल को भारत के कोने-कोने से जोड़ने वाली नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी

रेल यात्रा के अनुभव के मामले में नया साल परिवर्तनकारी साबित हो रहा है। चाहे…

2 घंटे ago

उत्तरायण उत्सव आज गुजरात में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है

उत्तरायन उत्सव आज गुजरात में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।…

2 घंटे ago

अमरीका ने मिस्र, लेबनान और जॉर्डन में मुस्लिम ब्रदरहुड की शाखाओं को आतंकी संगठन घोषित किया

अमरीका ने मुस्लिम ब्रदरहुड की तीन शाखाओं को आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिए…

2 घंटे ago

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन आज से नई दिल्ली में

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन आज से नई दिल्ली में…

2 घंटे ago