insamachar

आज की ताजा खबर

Canada announces 25% retaliatory tariffs on imports from the US; China and Mexico also protest US move to impose new import tariffs
अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा ने अमेरिका से आयात पर 25% जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की; चीन और मैक्सिको ने भी नए आयात शुल्क लगाने के अमरीकी कदम का विरोध किया

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्‍क लगा दिया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कल रात तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए, मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत तथा दूसरे आदेश से कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और ऊर्जा स्रोतों पर 10 प्रतिशत शुल्‍क लगाया गया है। वहीं, चीन से आयात पर अतिरिक्‍त दस प्रतिशत शुल्‍क लगाए जाने का अनुमोदन किेया गया।

अमरीका की ओर से लगाए गए आयात शुल्‍क के जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमरीका से उनके देश में आने वाले एक सौ 55 बिलियन डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। ओटावा में संवाददाता सम्‍मेलन में ट्रूडो ने यह घोषणा की।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में ट्रूडो ने कहा कि उन्‍होंने अपनी कैबिनेट से मुलाकात की है और वे मैक्सिको की राष्‍ट्रपति शिनबॉम से भी बात करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि कनाडा यह नहीं करना चाहता था, लेकिन अब वह हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

चीन ने भी अपने आयात पर दस प्रतिशत अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाने के अमरीका के फैसले का विरोध किया है। चीने ने कहा है कि वह अपने वैधानिक अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्‍यक जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने दावा किया कि चीन का रूख अडिग है क्‍योंकि व्‍यापार और व्‍यापार शुल्‍क में कोई भी विजेता नहीं होता। प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि शुल्‍क बढ़ाने की अमरीका की एक तरफा कार्रवाई से विश्‍व व्‍यापार संगठन के नियमों का घोर उल्‍लंघन हुआ है और इस फैसले से अमरीका अपनी घरेलू समस्‍याओं का समाधान नहीं कर सकता।

इससे पहले मैक्सिको की राष्‍ट्रपति लॉडिया शिनबॉम ने भी कहा कि उनका देश अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प की ओर से लगाए शुल्‍कों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में शिनबॉम ने कहा कि उन्‍होंने अपने अर्थव्‍यवस्‍था मंत्री को निर्देश दिया है कि रणनीति के प्‍लान-बी को लागू करें, जिसमें मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए शुल्‍क और गैर-शुल्‍क दोनों ही प्रावधान शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *