insamachar

आज की ताजा खबर

Joint Committee of Parliament submits report to Lok Sabha Speaker on Wakf (Amendment) Bill
भारत

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति आज अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करेगी

वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति – जेपीसी की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद संजय जायसवाल के साथ यह रिपोर्ट पेश करेंगे।

वे संयुक्त समिति के समक्ष दिए गए साक्ष्यों का रिकॉर्ड भी सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट 30 जनवरी, 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पहले ही सौंपी जा चुकी है।

जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक में संशोधन करके मसौदा रिपोर्ट 29 जनवरी को तैयार कर ली थी। समिति में शामिल विपक्षी सदस्‍यों ने रिपोर्ट पर अपनी असहमति व्‍यक्‍त की है।

इससे पहले जेपीसी ने वक्फ विधेयक 1995 में 14 खंडों और धाराओं सहित 25 संशोधन को मंजूरी दी थी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *