CCI ने जेंटारी रिन्यूएबल्स इंडिया द्वारा 21 एसपीवी तथा कुछ एसपीवी की होल्डिंग कंपनियों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेंटारी रिन्यूएबल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों के स्वामित्व वाली 21 एसपीवी और कुछ एसपीवी की होल्डिंग कंपनियों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में जेंटारी रिन्यूएबल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों के स्वामित्व वाली 21 विशेष प्रयोजन वाहनों (एसपीवी) और कुछ एसपीवी की होल्डिंग कंपनियों के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।
अधिग्रहणकर्ता पेट्रोलियम नैशनल बरहाद की एक अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। अधिग्रहणकर्ता तीन प्रारंभिक मुख्य स्तंभों: नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और हरित गतिशीलता के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने पर केन्द्रित है।
लक्ष्यित संस्थाएँ पवन टरबाइन और सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से बिजली के उत्पादन और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई हैं।