insamachar

आज की ताजा खबर

Union Sports Minister Dr. Mansukh Mandaviya chairs 152nd MOC meeting to kick off preparations for Los Angeles 2028 Olympics
खेल

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक की तैयारी शुरू करने के लिए 152वीं एमओसी बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतिष्ठित खिलाड़ियों, प्रशासकों और प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 152वीं मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का मुख्य एजेंडा नवगठित एमओसी के सदस्यों का परिचय और लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में भारत की पदक तालिका में सुधार के लिए योजना बनाना था।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ), राज्य सरकारों, कॉर्पोरेट्स, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के समेकित प्रयासों से भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।

डॉ. मांडविया ने दो घंटे की बैठक के दौरान कहा, “यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, आप सभी द्वारा साझा किए गए विचारों के अनुसार कई कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं। ओलंपिक में पदक जीतना एक साल या 6 महीने का काम नहीं है। इसके लिए पहले से अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है। भारत का खेल बुनियादी ढांचा और वित्त पोषण वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों के बराबर है। जैसा कि आप जानते हैं, हमारे प्रधानमंत्री भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने के विचार में पूरी तरह से निवेशित हैं। इसलिए, हमें एक-दूसरे का हाथ थामना होगा और सभी हितधारकों को देश को आगे ले जाने में योगदान देना होगा।”

ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग, पुलेला गोपीचंद (उपाध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया), वीरेन रसकिन्हा (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट), अपर्णा पोपट, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पैरा कोच डॉ सत्यपाल सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रशांति सिंह, खेल मनोवैज्ञानिक गायत्री मडकेकर, कमलेश मेहता (महासचिव, टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया), साइरस पोंचा (महासचिव, स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया), दीप्ति बोपैया (गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन), सिद्धार्थ शंकर (रिलायंस फाउंडेशन), मनीषा मल्होत्रा ​​(जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स), गौतम वढेरा (संयुक्त सचिव, पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) और प्रेम लोचब (रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए।

सचिव (खेल) श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी ने नवगठित एमओसी सदस्यों का स्वागत किया, जिसके बाद टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया और नवनियुक्त टीओपीएस के सीईओ नछत्तर सिंह जौहल ने बैठक के उद्देश्य की जानकारी दी।

बैठक के दौरान चर्चा किए गए मुख्य बिंदु थे:

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *