insamachar

आज की ताजा खबर

Bharat Forge and AAM India Manufacturing Corporation
बिज़नेस

CCI ने भारत फोर्ज और एएएम इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के बीच प्रस्तावित संयोजन के संबंध में आम लोगों से टिप्पणियां आमंत्रित कीं

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारत फोर्ज लिमिटेड और एएएम इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच प्रस्तावित संयोजन के संबंध में आम लोगों से टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

23 अक्टूबर, 2024 को, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (आयोग) को भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) द्वारा प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 6 की उप-धारा (2) के तहत एएएम इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (एएएमसीपीएल) की शत-प्रतिशत (100 प्रतिशत) शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण और टारगेट [ई-एक्सल असेंबली लाइनों सहित जो लक्ष्य एएएम ऑटो कंपोनेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (एएएम ऑटो) से प्राप्त करेगा] पर बीएफएल द्वारा पूर्ण और एकमात्र नियंत्रण (प्रस्तावित संयोजन) [सामूहिक रूप से, बीएफएल और एएएमसीपीएल को ‘पार्टियां’ कहा जाता है]।

बीएफएल ऑटोमोटिव, रेलवे, रक्षा, निर्माण, खनन, एयरोस्पेस, समुद्री और तेल एवं गैस सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए सुरक्षा और महत्वपूर्ण जाली घटकों और समाधानों का वैश्विक प्रदाता है। बीएफएल के कुछ प्रमोटरों के पास बीएफ इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से, मेरिटर एचवीएस (इंडिया) लिमिटेड (एमएचवीएसआईएल) और ऑटोमोटिव एक्सल्स लिमिटेड (एएएल) (सामूहिक रूप से ‘संबद्ध संयुक्त उद्यम’ के रूप में संदर्भित) में 48.99 प्रतिशत और 35.52 प्रतिशत इक्विटी शेयरहोल्डिंग है, जो मेरिटर हैवी व्हीकल सिस्टम्स, एलएलसी (2022 में कमिंस इंक द्वारा अधिग्रहित) के साथ भारत में दो संयुक्त उद्यम हैं। एएएसलीपीएल भारत में निगमित एक कंपनी है और मुख्य रूप से भारत में वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) के लिए एक्सल के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है। संबद्ध संयुक्त उद्यम भारत में सीवी के लिए एक्सल के निर्माण और बिक्री में भी लगे हुए हैं।

आयोग का प्रथम दृष्टया यह मत है कि प्रस्तावित संयोजन से प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है और तदनुसार, उसने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 29(2) के अनुसार, संयोजन के विवरण को प्रकाशित करने का निर्देश दिया है, ताकि संयोजन को आम लोगों और ऐसे संयोजन से प्रभावित या प्रभावित होने की संभावना वाले व्यक्तियों के संज्ञान में लाया जा सके।

पार्टियों ने प्रस्तावित संयोजन का विवरण 19 मार्च, 2025 को चार समाचारपत्रों यानी मिंट, द फाइनेंशियल एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस के अखिल भारतीय संस्करणों में प्रकाशित कर दिया है और इसे पार्टियों की वेबसाइट पर भी डाला गया है। उक्त विवरण आयोग की वेबसाइट ( www.cci.gov.in ) पर भी उपलब्ध है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *