बिज़नेस

केन्द्र सरकार के डीबीटी, बीआईआरएसी और महामारी तैयारी नवाचार गठबंधन ने वैक्सीन अनुसंधान, विकास और नवाचार पर सहयोग के लिए ‘सहभागिता रणनीति’ पर हस्ताक्षर किए

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) के साथ मिलकर 18 सितंबर, 2025 को महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन (सीईपीआई) के साथ वैक्सीन और संबद्ध प्रौद्योगिकी अनुसंधान, विकास और नवाचार पर सहयोग हेतु ‘सहभागिता रणनीति’ पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पिछली सहभागिता रणनीति का नवीनीकरण है, जिसे अक्टूबर 2019 में पांच वर्षों की अवधि के लिए क्रियान्वित किया गया था। इस मामले पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विचार-विमश कर उसे दर्ज कर लिया है।

महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन सार्वजनिक, निजी, परोपकारी और नागरिक संगठनों के बीच एक अभिनव साझेदारी है जिसका उद्देश्य उभरते संक्रामक रोगों के विरुद्ध टीकों और संबंधित क्षमताओं/प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित और गति प्रदान करना तथा प्रकोप के दौरान लोगों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। मार्च 2025 तक, कई राष्ट्रीय सरकारें, यूरोपीय आयोग और गेट्स फ़ाउंडेशन तथा वेलकम ट्रस्ट जैसे परोपकारी संगठन महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन से जुड़े हुए हैं।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद ने महामारी क्षमता वाली बीमारियों के लिए टीका विकास पर सहयोग के लिए वर्ष 2019 से महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन के साथ भागीदारी की है। इस सहयोग की प्रमुख उपलब्धियों में चिकनगुनिया, कोरोनावायरस और मंकी पॉक्स के लिए टीका का प्रारंभिक चरण विकास; बायोएसे प्रयोगशाला और पशु सुविधा जैसे साझा बुनियादी ढांचे का निर्माण; और क्षमता निर्माण/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग-ब्रिक-टीएचएसटीआई बायोएसे प्रयोगशाला और प्रायोगिक पशु सुविधा को वैश्विक महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन द्वारा क्रमशः उनके केंद्रीकृत लैब नेटवर्क लैब और महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन पशु लैब नेटवर्क के हिस्से के रूप में मान्यता दी गई है। ये सुविधाएं टीका विकास के लिए राष्ट्रीय संसाधन के रूप में काम करती हैं। बायोएसे लैब ने अब तक प्री-क्लीनिकल से लेकर चरण-3 प्रभावकारिता परीक्षणों तक, विभिन्न चरणों में कई भारतीय और वैश्विक वैक्सीन के विकास का समर्थन किया है।

इन उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए और वैक्सीन एवं संबद्ध प्रौद्योगिकी अनुसंधान, विकास एवं नवाचार पर सहयोग के लिए इस सहभागिता को आगे भी जारी रखने के लिए, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद और महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन के बीच ‘सहभागिता रणनीति’ का नवीनीकरण किया गया है। नवीनीकृत सहभागिता रणनीति का दायरा बढ़ाकर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी जैसी संबद्ध प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास को भी शामिल किया गया है। महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन द्वारा संबोधित रोगजनकों में वे रोगजनक भी शामिल होंगे जिनकी पहचान विश्व स्वास्थ्य संगठन की ब्लूप्रिंट सूची में प्राथमिकता वाले रोगों के रूप में की गई है।

वैश्विक महामारी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन के साथ ‘सहभागिता रणनीति’ का नवीनीकरण, महामारियों के प्रति देश की अनुसंधान एवं विकास तैयारियों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सीईपीआई की तकनीकी विशेषज्ञता और हमारी मज़बूत अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं का लाभ उठाएगा। सहयोग को बढ़ावा देकर और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे एवं कुशल मानव संसाधनों को मज़बूत करके, इस सहभागिता का उद्देश्य उभरते स्वास्थ्य खतरों का समय पर और प्रभावी ढंग से जवाब देना है, जिससे राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं और सतत विकास लक्ष्यों के साथ तालमेल बिठाते हुए, अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के व्यापक लक्ष्यों में योगदान दिया जा सके।

Editor

Recent Posts

भारत ने नैतिक शासन और वैश्विक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’ का शुभारंभ किया

भारत ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन(WIF) के तत्वावधान…

48 मिनट ago

खेलो इंडिया गेम्‍स के शीतकालीन सत्र का पहला चरण आज से लद्दाख के लेह में शुरू होगा

खेलो इंडिया गेम्‍स के शीतकालीन सत्र का छठा संस्करण आज से लद्दाख के लेह शहर…

1 घंटा ago

भारत ने वर्ष 2025 में 47 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात लक्ष्य हासिल किया

भारत ने 2025 में 47 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हासिल किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स…

1 घंटा ago

प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच कल नई दिल्‍ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात- के राष्ट्रपति, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान…

1 घंटा ago

नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च पैड पर पहुंच गया

नासा का विशाल रॉकेट ‘आर्टेमिस II’ मिशन के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित लॉन्च…

15 घंटे ago

भारतीय नौसेना ने सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन ‘नीचे से खुलने वाले बिना इंजन के बजरे’ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे (एमएसएमई शिपयार्ड) के साथ 16 जनवरी 2026 को 03…

15 घंटे ago