insamachar

आज की ताजा खबर

Chennai Super Kings defeated Punjab Kings by 28 runs in IPL T20 match
खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL टी20 मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाने के बाद चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर तीन विकेट झटके जिससे पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा।

चेन्नई सुपर किंग्स के आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने जीत के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने स्कोर में 15-20 रन कम बनाये लेकिन टीम की अनुशासित गेंदबाजी की प्रशंसा की।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘‘हमें लगा था कि हमने स्कोर में 15-20 रन कम बनाये लेकिन हमने पावरप्ले और बीच के ओवरों में ढीली गेंदें नहीं फेंकी।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *