बिज़नेस

वाणिज्य सचिव ने 14वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 26 जुलाई 2024 को रूस फेडरेशन की ब्रिक्स अध्यक्षता के तहत आयोजित 14वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। इस वर्ष ब्रिक्स का विषय ‘‘न्यायसंगत वैश्विक विकास के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’’ है। समसामयिक मुद्दों पर प्रस्ताव लाने के लिए रूसी राष्ट्रपति को बधाई देते हुए, सुनील बर्थवाल ने ब्रिक्स (ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात) के नए सदस्यों का स्वागत किया और इस वर्ष उनकी सार्थक भागीदारी के लिए उन्हें बधाई दी।

वाणिज्य सचिव ने विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मूल में बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत करने, संयुक्त मूल्य श्रृंखलाओं के प्रभावी कामकाज, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के बीच बातचीत का विस्तार, डिजिटलीकरण और ई-कॉमर्स पर भारत की सफलता की कहानी और विशेष आर्थिक क्षेत्रों के बीच सहयोग की प्रासंगिकता की आवश्यकता को व्यक्त किया।

बहुपक्षवाद को मजबूत करने के विषय में, उन्होंने डब्ल्यूटीओ के दीर्घकाल से लंबित अनिवार्य मुद्दों, विशेष रूप से विकास पहलू और विशेष और अंतर उपचार के लिए समाधान हेतु सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग के स्थायी समाधान, द्वि-स्तरीय विवाद निपटान प्रणाली के गठन, डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों और उद्देश्यों पर आधारित डब्ल्यूटीओ सुधार, उभरती अर्थव्यवस्थाओं की विकास आवश्यकताओं के प्रति अधिक उत्तरदायी होने, वर्ष 2025 में संगठन के 30 साल पूरे होने से पूर्व डब्ल्यूटीओ में कम से कम 30 परिचालन सुधार लाने के लिए ‘‘30 फॉर 30’’ के माध्यम से डब्ल्यूटीओ को सशक्त बनाने सहित मुद्दों का समाधान करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विकेंद्रीकरण और विविधीकरण के माध्यम से आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को मजबूत करने, जीवीसी के लिए जी20 जेनेरिक मैपिंग ढांचे के माध्यम से मूल्य श्रृंखलाओं में सहयोग को आगे बढ़ाने और सहयोग के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों को स्पष्ट करने पर जोर दिया। इस संदर्भ में, डिजिटलीकरण की दिशा में एक प्रारंभिक कदम द्वारा, उन्होंने बिल ऑफ लैडिंग जैसे दस्तावेजों के डिजिटलीकरण सहित कागज रहित व्यापार पर जोर दिया।

उन्होंने हरित बदलाव और जलवायु लचीलेपन के लिए महत्वपूर्ण वहनीय उभरती प्रौद्योगिकियों तक पहुंच बनाने के लिए सहयोग पर जोर दिया। वाणिज्य सचिव ने व्यापार को प्रभावित करने वाले जलवायु संबंधी एकतरफा उपायों पर चिंता व्यक्त की क्योंकि ऐसे उपाय विशेष बहुपक्षीय पर्यावरण समझौतों और उल्लंघनकारी एनडीसी सिद्धांतों के तहत अधिकारों और दायित्वों को निष्‍प्रभावित कर देते हैं, और सामान्य लेकिन विभेदित जिम्मेदारियां (सीबीडीआर) के सिद्धांतों को नजरअंदाज करते हैं।

वाणिज्य सचिव ने एमएसएमई से संबंधित विकास और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ उनके एकीकरण के महत्व के बारे में भी उल्लेख किया। उन्‍होंने वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान एमएसएमई के लिए सूचना तक पहुंच बढ़ाने के लिए जयपुर में की गई कार्रवाई के आह्वान को दोहराते हुए, ब्रिक्स सदस्यों के बीच एमएसएमई से संबंधित कुछ बुनियादी सूचनाओं को संकलित करने के प्रयास करके इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए रूसी अध्यक्षता की प्रशंसा की। यद्यपि एमएसएमई ब्रिक्स सदस्यों का एक अभिन्न अंग हैं, इसलिए वाणिज्य सचिव ने एमएसएमई के समर्थन के लिए सहयोग और सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अनुसंधान और विकास, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संयुक्त उद्यमों सहित व्यवसाय विकास के अवसरों के रूप में सहयोग की खोज जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को व्यक्त किया।

वाणिज्य सचिव ने समावेशी डिजिटल परिवर्तन में तीव्रता लाने की अत्यावश्यकता को रेखांकित किया। इस विषय में उन्‍होंने ओपन एक्सेस, पारदर्शिता, विश्वास और डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के सम्मान के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए डिजिटल औद्योगिकीकरण के हिस्से के रूप में ओपन सोर्स इंडिया स्टैक ऑफ क्रिटिकल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की भारत की सफलता की कहानी का उल्लेख किया। उन्‍होंने भुगतान, ई-कॉमर्स, राष्ट्रीय पहचान, बैंकिंग, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में ई-क्रांति पर ब्रिक्स देशों के साथ अपने अनुभव साझा करने की भारत की इच्छा को व्यक्त किया।

वाणिज्य सचिव ने विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में सहयोग पर रूस की अध्‍यक्षता की पहल पर, रोजगार, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, निर्यात को बढ़ावा देने में एसईजेड के परिवर्तनकारी प्रभाव को स्वीकार किया। उन्होंने इसके बारे में सूचना और सर्वोत्तम प्रणालियों के आदान-प्रदान के महत्व को रेखांकित किया।

अंतिम निष्‍कर्ष के तौर पर, वाणिज्य सचिव ने ब्रिक्स देशों के साझा उज्ज्वल भविष्य के लिए मानवीयता, संवेदनशीलता और आपसी समझ के सिद्धांतों के तहत चुनौतियों का सामना करने के लिए लचीलापन, एकता और पारदर्शिता के साथ-साथ सहयोगी प्रयासों और प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया।

व्यापार मंत्रि‍यों की बैठक में पूर्व उल्लिखित विभिन्न मुद्दों से संबंधित संयुक्त विज्ञप्ति और 6 परिणाम दस्तावेजों का समर्थन किया गया।

ब्रिक्‍स व्यापार मंत्रि‍यों की बैठक के इतर वाणिज्य सचिव ने आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव, यूरेशियन आर्थिक आयोग के व्यापार बोर्ड के सदस्य (मंत्री) आंद्रे स्लेपनेव, रूसी संघ के उद्योग एवं व्यापार उप मंत्री एलेक्सी ग्रुजदेव और एफएसवीपीएस के प्रमुख सर्गेई डंकवर्ट के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग एवं प्रतिस्पर्धा विभाग के उप मंत्री जुको गॉडलिम्पी और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री थानी बिन अहमद अल जायोदी के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर उनके शीघ्र समाधान के लिए संक्षेप में चर्चा की गई।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक…

4 घंटे ago

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वृक्षारोपण बोर्डों के कार्य की समीक्षा की

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य विभाग के तहत बागान बोर्डों -…

5 घंटे ago

नीति आयोग ने “होमस्टे पर पुनर्विचार: नीतिगत मार्ग निर्धारण” पर रिपोर्ट जारी की

नीति आयोग ने आज इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के सहयोग से 'रीथिंकिंग…

5 घंटे ago

थाईलैंड में आयोजित 23वें महाधिवेशन के दौरान भारत को AIBD कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया

एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (एआईबीडी) के कार्यकारी…

5 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली…

8 घंटे ago