insamachar

आज की ताजा खबर

CAQM
भारत

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्‍ली NCR के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) को संशोधित किया

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के महीनों में आमतौर पर खराब वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने दिल्‍ली एनसीआर के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) को संशोधित किया है।

इस संशोधित ग्रैप के अंतर्गत तीसरी और चौथी श्रेणी में आने वाली लक्षित कार्यवाहियो को अब दूसरी और तीसरी श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार अब वायु गुणवत्ता सूचकांक की दूसरी श्रेणी जिसमें 301 से 400 एक्‍यूआई होगा उसे बहुत खराब, तीसरी श्रेणी जिसमें एक्‍यूआई 401 से 450 के बीच होगा उसे गंभीर और चौथी श्रेणी जिसमें एक्‍यूआई 450 से अधिक होगा उसे अति गंभीर यानि गंभीर प्‍लस श्रेणी में माना जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *