कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावों के प्रत्येक चरण के बाद कुल मतदान को प्रकाशित करने संबंधी चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग को मतों की पूर्ण संख्या को सार्वजनकि रूप से प्रकाशित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रति बहुत गहरी रुचि रखने वाले मतदाता मतों की पूर्ण संख्या को देखना भी पसंद करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने सत्तारूढ पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे जातिगत और सांप्रदायिक बयानों के विरूद्ध आयोग द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया।
Tagged:CongressElection CommissionElectionsLok Sabha Elections 2024Mallikarjun Kharge