ताइवान के पूर्वी हिस्सों में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी अधिकतम तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में 10.7 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
इस महीने की शुरुआत में, ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे।