न्यायालय ने EVM की आलोचना पर नाखुशी जताई, मतपत्र से चुनाव के दौरान बूथ कब्जाने का जिक्र किया
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की आलोचना और मतपत्रों को वापस लाने का आह्वान करने के कदम पर नाखुशी जताई और कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया एक ‘‘बहुत बड़ा काम’’ है और ‘‘तंत्र को कमजोर’’ करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
न्यायालय ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे चुनाव परिणामों में हेरफेर करने के लिए मतपत्र के दौर में मतदान केंद्रों को कब्जा लिया जाता था।