पंजाब के विभिन्न भागों में कल शाम तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।
अचानक बदले मौसम के बाद राज्य में चली तेज हवाओं से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। तेज हवाओं के साथ वर्षा व ओलावृष्टि ने फसलों खासतौर पर गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इन दिनों राज्य में गेंहू की कटाई चल रही है और मंडियों में पड़ी गेंहू की फसल जहां भीग गई वहीं खेतों में यह फसल बिछ गई है। गुरदासपुर जिले में एक मेले में लगे बड़े झूले के गिरने से एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।