insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Assembly's budget session begins today
भारत

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

दिल्‍ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। पांच दिन का यह सत्र इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा और इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। आवश्‍यकता पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है। सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी।

बजट सत्र के पहले दिन, सदन में दिल्‍ली परिवहन निगम-डीटीसी के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट प्रस्‍तुत की जाएगी। वहीं, मंगलवार को वित्‍त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्‍तुत किया जाएगा। सदन में बजट पर चर्चा बुधवार को होगी और चर्चा पूरी होने के बाद अगले दिन विधानसभा में बजट को पारित किया जाएगा। बजट सत्र के अंतिम दिन निजी विधेयकों और संकल्‍पों पर चर्चा होगी।

वहीं, प्रतिदिन सदन में प्रश्‍नकाल भी होगा, जिसमें संबंधित मंत्री सदस्‍यों द्वारा पूछे गए विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों से जुड़े प्रश्‍नों का उत्‍तर देंगे। विधानसभा अध्‍यक्ष ने सभी सदस्‍यों से सत्र के दौरान सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *