insamachar

आज की ताजा खबर

MeitY
बिज़नेस

MeitY 27 मार्च को बेंगलुरु में ‘देश में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर नैनो इलेक्ट्रॉनिकी रोड शो और सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) का नैनो प्रौद्योगिकी पहल प्रभाग भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गुवाहाटी के साथ साझेदारी में भारत में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर नैनो इलेक्ट्रॉनिकी रोड शो और सम्मेलन का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम 27 मार्च, 2025 को सुबह 9:00 बजे से बेंगलुरु में आईआईएससी के राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी परिसर में शुरू होगा।

इस पहल का उद्देश्य सरकार, उद्योग, शिक्षा, महत्वपूर्ण क्षेत्रों, स्टार्टअप और वी.सी. प्रणाली के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है ताकि इस क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अपर सचिव अभिषेक सिंह; अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन के सीईओ डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन; टाटा इलेक्ट्रॉनिकी के रणनीति और व्यवसाय विकास में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्पल शाह; माइक्रोन के प्रबंध निदेशक आनंद राममूर्ति; इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन विशिष्ट अतिथि होंगे।

तकनीकी नवाचारों पर रोड शो रोड शो में विविध विषयों को शामिल किया जाएगा, जिसमें क्वांटम प्रौद्योगिकी, न्यूरोमॉर्फिक कंप्यूटिंग, एआई, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में अवसर, साथ ही नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी में स्वदेशी प्रगति का प्रदर्शन शामिल होगा।

तकनीकी नवाचारों पर रोड शो

इस रोड शो में विविध विषयों को शामिल किया जाएगा, जिसमें क्वांटम प्रौद्योगिकी, न्यूरोमॉर्फिक कंप्यूटिंग, एआई, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में अवसर के साथ ही नैनोइलेक्ट्रॉनिकी प्रौद्योगिकी में स्वदेशी प्रगति का प्रदर्शन शामिल होगा।

सम्मेलन के बारे में बताते हुए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने कहा, “नैनो टेक्नोलॉजी रोड शो आने वाले वर्षों में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भारत के मार्ग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। एमईआईटीवाई ने देश भर में 6 आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान में नैनो विज्ञान केंद्रों को बढ़ावा दिया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास सेमीकंडक्टर क्षेत्र में वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और पेशेवरों की एक समर्पित टीम है। आज हमारे पास वास्तव में कई डीप टेक स्टार्टअप, कई प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, उन उद्योगों को एक साथ आने का अवसर है, जिन्हें इस कार्यक्रम से लाभ हुआ है। इसमें लगभग 50 प्रौद्योगिकी प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं, विशेष रूप से नैनो इलेक्ट्रॉनिकी स्पेस में शामिल 25 डीप-टेक स्टार्टअप भाग ले रहे हैं। इसमें 25 वेंचर कैपिटल के साथ ही 25 और उद्योग भाग लेंगे। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम कई और कार्यक्रमों में से पहला होगा जो भारत को सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा और भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।”

यह रोड शो भारत के व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिकी स्टार्टअप प्रणाली के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा, जहां वे अपने नवाचारों को प्रदर्शित करेंगे तथा वेंचर कैपिटल फर्मों के व्यापक नेटवर्क के समक्ष अपनी बात रखेंगे। इसका उद्देश्य निवेश हासिल करना तथा विकास में तेजी लाना है।

आत्मनिर्भर भारत पर बढ़ते फोकस के साथ यह पहल इलेक्ट्रॉनिकी नवाचार और विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देकर, मंत्रालय का लक्ष्य एक संपन्न प्रणाली विकसित करना है जो नैनो इलेक्ट्रॉनिकी क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को प्रोत्साहित करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *