insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Police registered a case against Chief Minister Atishi for violating the Model Code of Conduct
भारत

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के साथ थीं जिन्होंने फतेह सिंह मार्ग पर एक अधिकारी को कथित रूप से उसका कर्तव्य पालन करने से रोका। उन्होंने बताया कि आप के दो सदस्यों ने कथित रूप से पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया।

मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कालकाजी से ‘आप’ उम्मीदवार के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तब की गई जब ‘आप’ उम्मीदवार 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आतिशी को आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने एक अधिकारी को उसके कर्तव्यों का पालन करने से रोका।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिणपूर्व) के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया, ‘‘सोमवार रात को 12 बजकर 59 मिनट पर बाबा फतेह सिंह मार्ग, गोविंदपुरी में एक सभा की सूचना मिली। हेड कांस्टेबल कौशल पाल ने इस पर कार्रवाई की और वीडियोग्राफी शुरू कर दी। आप सदस्य अश्मित और सागर मेहता ने पाल का रास्ता रोका और उन पर हमला किया।’’

आतिशी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपने खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किए जाने के लिए निर्वाचन आयोग की आलोचना की। पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम ‘‘गुंडागर्दी’’ कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *