insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi SG Pipers beat Gonasika 4-2 in a shoot-out in the opening match of the Hockey India League in Rourkela, Odisha
खेल

ओडिशा के राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को शूट-आउट में 4-2 से हराया

ओडिसा के राउलकेला में कल रात हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन मैच में डेल्‍ही एस.जी.पाइपर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में गोनासिका को चार-दो से हरा। मैच समाप्‍त होने पर दोनों टीमें दो-दो की बराबरी पर थीं, जसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ। डेल्‍ही पाइपर्स की ओर से टॉमस डोमिने ने दो गोल किए। गोनासिका के लिए स्‍ट्रुआन वाकर और विक्‍टर शार्लेट ने गोल किए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *