दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने लेखिका अरूंधति रॉय पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत दी गई है। अरूंधति रॉय और केन्द्रीय विश्वविद्यालय-कश्मीर के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर शेख शौकत हुसैन पर वर्ष 2010 में नई दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमे की मंजूरी दी गई है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित ने शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में, उप-राज्यपाल ने विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शरारती बयानबाजी के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।
insamachar
आज की ताजा खबर