DGCA ने 12 वर्ष तक के बच्चों को अभिभावकों के साथ एक ही PNR पर निर्धारित सीट सुनिश्चित करने को कहा
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अपने माता-पिता तथा अभिभावकों के पास की निर्धारित सीट पर ही यात्रा करने दे। डीजीसीए के बयान के अनुसार, ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिनमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अपने माता-पिता तथा अभिभावकों के पास सीट नहीं मिली है। बयान में कहा गया है कि मौजूदा हवाई परिवहन परिपत्र को उपयुक्त रूप से संशोधित कर दिया गया है।