भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) ने 2 अगस्त, 2024 को गुरुग्राम में (आईआईसीए) परिसर में कार्यकारी खोज फर्मों के साथ बंद कमरे में गोलमेज परामर्श बैठक को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस कार्यक्रम में भारत की कुछ सबसे प्रतिष्ठित कार्यकारी खोज फर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 से भी अधिक प्रबंध साझेदार, इक्विटी साझेदार और वरिष्ठ साझेदार शामिल हुए, जिसका उद्देश्य भारतीय बोर्डरूम में बोर्ड संरचना को मजबूत करने के लिए प्रमुख उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर काम करना था।।
आईआईसीए के अध्यक्ष, महानिदेशक और सीईओ तथा राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के अध्यक्ष डॉ. अजय भूषण पांडेय ने इस बैठक की अध्यक्षता की। डॉ. नीरज गुप्ता, स्कूल ऑफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड पब्लिक पॉलिसी, आईआईसीए के प्रमुख, मैथ्यू जॉन, मुख्य कार्यक्रम कार्यकारी, आईआईसीए और मनोज सिंह, मुख्य कार्यक्रम कार्यकारी, आईआईसीए ने इस कार्यवाही की अगुवाई की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. अजय भूषण पांडेय ने सत्र के महत्व और बोर्ड गवर्नेंस को बेहतर करने में कार्यकारी खोज फर्मों की भूमिका को रेखांकित किया।
डॉ. नीरज गुप्ता, स्कूल ऑफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड पब्लिक पॉलिसी, आईआईसीए के प्रमुख, मैथ्यू जॉन, मुख्य कार्यक्रम कार्यकारी, आईआईसीए ने आईआईसीए, इसकी विभिन्न पहलों, और स्वतंत्र निदेशक डेटाबैंक को प्रदर्शित करते हुए एक प्रस्तुति दी।
इस परामर्श में प्रतिनिधित्व करने वाली फर्मों में कॉर्न फेरी, एगॉन ज़ेंडर, एग्जीक्यूटिव एक्सेस, एबीसी कंसल्टेंट्स, केस्ट्रिया, केपीएमजी, पेडरसन एंड पार्टनर्स, ईएमए पार्टनर्स, डीएचआर ग्लोबल, बॉयडेन इंडिया, शेफ़ील्ड हॉवर्थ, वाहुरा, एथेना कंसल्टिंग, 3पी कंसल्टेंट्स, वॉकवाटर टैलेंट एडवाइजर्स, एक्सफेनो, डेनिंगर कंसल्टिंग शामिल थीं।
इस गोलमेज परामर्श के दौरान भारतीय कारोबार परिदृश्य में सर्वोत्तम प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगी जुड़ाव के प्रति आईआईसीए की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। परामर्श के दौरान व्यापक संवाद को बढ़ावा मिला जिससे कार्यकारी खोज फर्मों की अपेक्षाओं और अनुभवों के बारे में अमूल्य जानकारी मिली।
इससे पहले अपने स्वागत भाषण में डॉ. नीरज गुप्ता ने परामर्श के लिए संदर्भ निर्धारित किया।
प्रस्तुतियों के बाद चर्चा प्रतिभागियों के परिचय के दौर से शुरू हुई, जिसमें प्रतिनिधियों को अपनी पृष्ठभूमि और अपेक्षाओं को साझा करने का अवसर प्रदान किया गया और निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई:
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…
विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में…