insamachar

आज की ताजा खबर

Dr. S. Jaishankar today inaugurated and laid the foundation stone for various development works worth over Rs 11 crore in Narmada district of Gujarat
भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में 11 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में 11 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विदेश मंत्री ने एमपीएलएडी कार्यक्रम के अंतर्गत लाछरास गांव में स्मार्ट आंगनवाड़ी और स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन किया। उन्होंने राजपीपला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा किया।

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए डॉ. एस. जयशंकर ने जमीनी स्तर पर सुचारू और कुशल पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए डाकघर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राजपीपला के छोटूभाई पुरानी स्पोर्ट्स कैंपस में आधुनिक उपकरणों से लैस उन्नत नए जिमनास्टिक हॉल का भी उद्घाटन किया।

पास्‍पोर्ट के विषय में कम से कम तो बढ़ गई है। उनको लगता है कि विदेश मंत्री कुछ तो उनका कर रहे हैं। जिमनास्टिक का वहां जो फैसलिटी है कि वो कमरा भी है बहुत बड़ा जिमनास्टिक का कमरा और वहां जिमनास्टिक के लिए जो स्‍पेशल जो इक्‍वीपमेंट जो सुविधाएं जो हैं के उसके लिए ग्राउंड कैसे तैयार करना पड़ता है। ताकि लोग जो हैं बच्‍चे जो हैं वहां जिमनास्टिक सिख सकें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *