अमेरिका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर अस्थायी टैरिफ राहत के बाद शेयर बाजारों में 2 प्रतिशत से अधिक का उछाल
अमरीका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर अस्थायी टैरिफ राहत और टैरिफ में छूट की संभावना के सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज दोपहर के कारोबार में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स एक हजार 650 अंकों की वृद्धि के साथ 76 हजार 807 पर था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 506 अंक बढ़कर 23 हजार 334 पर पहुंच गया था।
आज भारतीय शेयर बाजारों में हम काफी अच्छी तेजी देख रहे हैं। करीब-करीब 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है बाजारों में, जो इंडीसीज़ हैं और जो क्षेत्र जिसपे आज ज्यादा खरीदारी चल रही है। वो बैंकिंग क्षेत्र है और ऑटोमोबाइल के शयर्स में भी हम अच्छी खरीद देख रहे हैं। बैंकिंग क्षेत्र में पिछले सप्ताह जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इंट्रस्ट रेट कट किये और बैंकों ने भी अपने इट्रस्ट रेट में थोड़ी कमी लाये। उससे मुझे लगता है कि काफी अच्छा एक प्रभाव पड़ा है, इकोनॉमी के लिए भी और बैंकिंग क्षेत्र के लिए भी। बैंकिंग क्षेत्र के शेयर्स में भी तेजी देख रहे हैं हम। कुल मिलाकर जो विश्व के जो ग्लोबल फैक्टर्ज़ हैं, वो सब काफी पॉजिटिव है और जब भारतीय अर्थव्यवस्था के जो आंकडें हमारे सामने आ रहे हैं और वो भी बहुत पॉजिटिव हैं।