भारत

DRDO ने सामरिक और रक्षा एप्लीकेशन्स के लिए स्वदेशी क्वांटम क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन किया

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली के मेटकाफ हाउस में क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र (क्यूटीआरसी) का उद्घाटन किया। इस सुविधा का उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने किया, जिसका उद्देश्य सामरिक और रक्षा एप्लीकेशन्स के लिए स्वदेशी क्वांटम क्षमताओं को और मजबूत करना है।

क्यूआरटीसी अत्याधुनिक प्रायोगिक सेट-अप से सुसज्जित है, जिसे महत्वपूर्ण क्वांटम डोमेन में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस केन्द्र की प्रमुख क्षमताओं में वर्टिकल-कैविटी सरफेस-एमिटिंग लेजर और डिस्ट्रिब्यूटेड फीडबैक लेजर का लक्षण वर्णन; सिंगल-फोटॉन स्रोतों के मूल्यांकन के लिए टेस्ट-बेड; माइक्रो फैब्रिकेटेड अल्कली वेपर सेल के लक्षण वर्णन के लिए सेट-अप; और क्वांटम कुंजी वितरण तकनीकों को विकसित करने और मान्य करने के लिए प्रायोगिक प्लेटफ़ॉर्म शामिल हैं, ताकि क्वांटम युग के बाद अल्ट्रा-सिक्योर सम्पर्क को सक्षम किया जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा की जा सके, जिसका नेतृत्व डीआरडीओ के वैज्ञानिक विश्लेषण समूह (एसएजी) द्वारा किया जाता है।

सॉलिड स्टेट फिजिक्स लैबोरेटरी (एसएसपीएल) के नेतृत्व में, क्यूटीआरसी आधारभूत प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केन्द्रित करता है, जिसमें ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-निषेधित वातावरण में अत्यधिक सटीक समय-निर्धारण के लिए कोहेरेंट पॉपुलेशन ट्रैपिंग पर आधारित एक अल्ट्रा-स्मॉल एटॉमिक क्लॉक, अति-संवेदनशील चुंबकीय क्षेत्र का पता लगाने के लिए ऑप्टिकली पंप्ड मैग्नेटोमेट्री का उपयोग करने वाला एक एटॉमिक मैग्नेटोमीटर, तथा अत्याधुनिक सॉलिड-स्टेट क्वांटम उपकरण और सामग्री शामिल हैं।

डीआरडीओ क्वांटम सेंसिंग, सुरक्षित संचार और पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी जैसे क्षेत्रों में भारत की क्वांटम पहलों का नेतृत्व करना जारी रखता है। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन में एक प्रमुख हितधारक के रूप में, डीआरडीओ भारत के रणनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने और संप्रभु क्वांटम प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उद्घाटन समारोह में महानिदेशक (माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कम्प्यूटेशनल सिस्टम और साइबर सिस्टम) सुमा वर्गीज की उपस्थिति रही, जिनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने इस अत्याधुनिक सुविधा की संकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महानिदेशक (संसाधन और प्रबंधन) डॉ. मनु कोरुल्ला और एसएसपीएल और एसएजी के निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए।

Editor

Recent Posts

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक के लिए स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रचेत’ का जलावतरण हुआ

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित दो स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोतों (पीसीवी) में से अंतिम…

4 मिन ago

नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 97वीं बैठक में रेल और सड़क परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया

नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 97वीं बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें सड़क परिवहन एवं…

5 मिन ago

भारतीय रक्षा संपदा सेवा, सैन्य अभियंता सेवा और केंद्रीय जल अभियांत्रिकी सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

भारतीय रक्षा संपदा सेवा, सैन्य अभियंता सेवा और केंद्रीय जल अभियांत्रिकी सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों…

9 मिन ago

भारत और नेपाल के बीच नई दिल्ली में गृह सचिव स्तर की वार्ता आयोजित हुई

भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता 22 जुलाई 2025 को नई…

10 मिन ago

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रक्रिया शुरू

गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई, 2025 की अपनी राजपत्र अधिसूचना एसओ3354(ई) के माध्यम से उपराष्ट्रपति…

5 घंटे ago

दिल्ली सरकार ने ओलि‍म्पिक और पैरालि‍म्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडियों के नगद पुरस्‍कार के लिए भारी वृद्धि की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलिम्पिक और पैरालिम्पिक खेलों में…

10 घंटे ago