विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में 10वें सीआईआई इंडिया-एलएसी कॉन्क्लेव को संबोधित किया। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य का उल्लेख करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि दुनिया एक अनिश्चितता और अस्थिरता दौर से गुज़र रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने विकासशील देशों और सतत विकास लक्ष्यों को प्रभावित किया है। डॉ. जयशंकर ने यह भी कहा कि खाद्य, ईंधन और उर्वरक सुरक्षा के लिए यूक्रेन संघर्ष तनाव का केन्द्र रहा है। उन्होंने इस कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को खतरों से बचाने की आवश्यकता है।
insamachar
आज की ताजा खबर