अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयात पर दस प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। उनकी मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर आयात शुल्क लगाने की योजना है।
पहले ही चीन से आयातित वस्तुओं पर इस महीने दस प्रतिशत शुल्क लगाया गया था। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कल रात कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की भी पुष्टि की। यह शुल्क 4 मार्च से प्रभावी होगा। ट्रम्प ने कहा कि अमरीका में फेंटेनाइल दवा के प्रवाह को रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह दवा चीन में तैयार होती है और कनाडा और मैक्सिको से होते हुए अमरीका जाती है। उन्होंने फेंटेनाइल दवा के उत्पदन में चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, जिसे अब दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रम्प ने चेतावनी दी कि मैक्सिको और कनाडा पर शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक कि वे सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी पर आवश्यक कार्रवाई नहीं करते है।