insamachar

आज की ताजा खबर

President Donald Trump
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयात पर दस प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। उनकी मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर आयात शुल्क लगाने की योजना है।

पहले ही चीन से आयाति‍त वस्‍तुओं पर इस महीने दस प्रतिशत शुल्‍क लगाया गया था। राष्ट्रपति ट्रम्‍प ने कल रात कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्‍क लगाने की भी पुष्टि की। यह शुल्‍क 4 मार्च से प्रभावी होगा। ट्रम्‍प ने कहा कि अमरीका में फेंटेनाइल दवा के प्रवाह को रोकने के लिए पर्याप्‍त कार्रवाई नहीं की गई है। उन्‍होंने कहा कि यह दवा चीन में तैयार होती है और कनाडा और मैक्सिको से होते हुए अमरीका जाती है। उन्‍होंने फेंटेनाइल दवा के उत्‍पदन में चीन पर 10 प्रतिशत शुल्‍क लगाया था, जिसे अब दोगुना कर दिया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रम्‍प ने चेतावनी दी कि मैक्सिको और कनाडा पर शुल्‍क तब तक जारी रहेगा जब तक कि वे सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्‍करी पर आवश्‍यक कार्रवाई नहीं करते है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *