कुंभ मेले के लिए रेलवे 13 हज़ार रेलगाड़ियां चलाएगा। इनमें 3 हज़ार विशेष रेलगाड़ियां होंगी। ये रेलगाड़ियां महाकुंभ के दौरान 50 से अधिक दिनों तक चलेंगी। इनमें मेले के बाद के दो-तीन दिन भी शामिल हैं। महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
लगभग 40 करोड़ लोग इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आ रहे हैं। लोगों का मुवमेंट हम लोग यूनीडाइरेक्शनल रखेंगे। मतलब ये है कि लोग क्रॉस मुवमेंट ना करें। कोई आपस उनमें में टकराव की स्थिति ना हो। इसी तरह हमने जो यात्रि आश्रय शेड बनाए हुए हैं, इनमें प्रत्येक यात्री आश्रय शेड की क्षमता है लगभग पांच हजार। इनमें सारी चीजें वहां पर प्रोवाइड रहेंगी, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में महाकुंभ इस महीने की 13 तारीख़ से 26 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम के लिए प्रसिद्ध है।