insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मांगा स्पष्टीकरण

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को अपने उन आरोपों के बारे में विस्‍तृत जानकारी देने को कहा है जिनमें उन्‍होंने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले, एक सौ 50 जिला मजिस्‍ट्रेटों या कलेक्‍टरों को फोन किया था।

आयोग ने जयराम रमेश को लिखे पत्र में यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी आयोग की प्रतिनियुक्ति पर होते हैं और किसी भी निर्देश के लिए आयोग को सीधे रिपोर्ट करते हैं। आयोग ने कहा कि किसी भी जिला मजिस्‍ट्रेट ने अनुचित रूप से प्रभावित करने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं दी है।

निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा है कि जयराम रमेश का सार्वजनिक रूप से दिया गया यह बयान संदेह उत्‍पन्‍न करता है, इसलिए जनहित में इसका समाधान करना आवश्‍यक है। आयोग ने जयराम रमेश से उनके बारे में भी विस्‍तृत जानकारी देने को कहा है जिन्‍हें गृह मंत्री ने कथित रूप से ये फोन किए थे। आयोग ने उन्‍हें इस संबंध में आज शाम सात बजे तक तथ्‍यात्‍मक जानकारी देने को कहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *